अयोध्या यात्रा पर निकले श्री राम सेवा संघ के 35 युवा
पूर्णिया, 2 मार्च (हि. स.)। श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया के 35 युवा आज रजनी चौक श्री राम सेवा संघ कार्यालय से अयोध्या धाम यात्रा के लिए निकले। इन युवाओं को तिवारी बाबा जी महाराज तथा श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह,आतिश सनातनी सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर विदा किया। इस अवसर पर श्री राम के गाने की धुन पर युवा थिरके और जय श्री राम का नारा लगता रहा। इन सभी युवाओं की यह यात्रा तीन दिनों की है।
सभी युवाओं ने अपने वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और यात्रा के लिए निकल पड़े। इस अवसर पर तिवारी बाबा जी महाराज ने कहा कि श्रीराम सेवा संघ एक धार्मिक संस्था के साथ-साथ सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है। इन सभी युवाओं ने पूर्णिया में सामाजिक कार्य कर एक बड़ी मिसाल पेश की है । इन सभी का राम के प्रति समर्पण और समाज के प्रति अपनी आस्था का परिणाम है कि यह सभी युवा ऊर्जा से भरपूर रहते हैं। संयोजक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि इन युवाओं के जोश के साथ श्री राम सेवा संघ की पूरी संस्था है। उनकी यह यात्रा इनके लिए लक्ष्मण बूटी के समान होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।