बेगूसराय की श्रेया रानी नेशनल गेम्स में करेगी बिहार का प्रतिनिधित्व
बेगूसराय, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गोवा में आयोजित 37 वीं नेशनल गेम्स में बेगूसराय नगर क्षेत्र के शर्मा टोल उलाव निवासी राजेश शर्मा एवं स्व. रूबी देवी की छोटी पुत्री श्रेया रानी ताइक्वांडो खेल के अंडर- 62 किलो भारवर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।
गोवा के पोण्डा में स्थित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में 31 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक आयोजित होने वाले ताइक्वांडो में शामिल होने के लिए श्रेया आज गोवा के लिए रवाना हो गई। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी (असम) में आयोजित 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर श्रेया नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुई।
श्रेया रानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन और हौसला अफजाई के लिए आज बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद एवं जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार आदि ने बधाई दी।
मौके पर बीटीएमयू के संजीत कुमार, संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला कोच मणिकांत, मुंगेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार, वरीय प्रशिक्षक मो. फुरकान, राम सुमरन कुमार, मनोज कुमार स्वर्णकार, महेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, रुपेश कुमार, श्याम किशोर सिंह, सौरव कुमार एवं क्रीडा भारती के प्रांतीय सह मंत्री रंधीर कुमार ने भी श्रेया रानी को शुभकामना दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।