अध्यात्म की ओर जाने वाला संत और समय को पहचान कर कार्य को अंजाम देने वाला कर्मवीर:बालसंत हरिदास महाराज

अध्यात्म की ओर जाने वाला संत और समय को पहचान कर कार्य को अंजाम देने वाला कर्मवीर:बालसंत हरिदास महाराज
WhatsApp Channel Join Now
अध्यात्म की ओर जाने वाला संत और समय को पहचान कर कार्य को अंजाम देने वाला कर्मवीर:बालसंत हरिदास महाराज




अररिया, 19 दिसंबर(हि.स.)। ऋषिकेश से पधारे बालसंत हरिदास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के प्रथम दिन मंगलवार को ज्ञान,भक्ति और वैराग्य के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने वाचन में उन्होंने कहा कि मानव जीवन में सबसे बलवान अगर कुछ है तो वह समय है। जिसने समय को समय रहते पहचान कर उसका सदुपयोग किया,वह व्यक्ति जीवन में सफल हो जाता है। आध्यात्म की ओर जाने वाला संत बन जाता है उसी प्रकार समय को पहचानने वाला और उस अनुरूप कार्य करने वाला व्यक्ति अपने यथा कर्म धर्म, राजनीति, व्यवसाय, समाज सेवा,खेल, उद्योग आदि में सफलता अर्जित कर शिखर पर पहुंच जाता है।समय देकर धन या पद अर्जित किया जा सकता है लेकिन धन और पद देकर बीते हुए समय को वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।इसलिए समय को पहचानना और उसी अनुरूप आचरण करना मानव के लिए जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद फारबिसगंज के वार्ड नंबर 16 स्थित स्वर्गीय तपेश्वर गुप्ता के प्रांगण में भागकोहलिया निवासी सीता देवी,जय प्रकाश अग्रवाल और वार्ड नंबर 17 निवासी उषा देवी,हेमू बोथरा के संयुक्त यजमानी में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।

इस कथा यज्ञ में प्रदीप बोथरा,प्रेम जैन, अनिल बोथरा,संजय गुप्ता, ललित अग्रवाल,आजातशत्रु अग्रवाल,मदन मोहन कनौजिया, मनोज सिंह, पंकज अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, मांगी लाल गोल्यान,रानू चैनवाला, लोकेश जैन, पप्पू फिटकरी वाला, नवीन झुनझुनवाला,संजय केशरी, पप्पू चौधरी, काव्या बोथरा,भूमि जैन, प्रियंका अग्रवाल, फूल कुमारी देवी, बेला जैन, पूजा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल,राजू लखोटिया,संजय अग्रवाल पवन गौतम,शिव कुमार फिटकरी वाला पवन अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, राजेश जी, दीपक कुमार सहयोग कर रहे हैं।

गीता प्रेस गोरखपुर की धार्मिक पुस्तकें भी यहां पर मूल्य में विशेष छूट के साथ उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए महाराज हरिदासजी ने अपने पूज्य संत रामसुखदास जी महाराज के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उन्होंने उनकी किसी भी प्रकार से फोटो ग्राफी ना करने और न ही किसी भी प्रकार का चढ़ावा चढ़ाने की अपील भी जनसमूह से की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story