श्री बालाजी भाजा मंडली के संयोजक बने आदर्श गोयल
अररिया,13 मई(हि.स.)। फारबिसगंज सहित देश के कई हिस्सों में 30 वर्षों से भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली संस्था श्री बालाजी भजन मंडली की बैठक राम बरन लेन स्थित संस्था के संस्थापक स्व.संतोष कुमार गोयल के आवास पर निर्मल सेठिया की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में संस्था के 30 वर्षों के कार्यकाल पर चर्चा की गई एवं भविष्य के आयोजन एवं कार्य शैली पर विस्तार पूर्वक मंथन किया गया। आम सहमति के आधार पर संस्था के पुराने कार्य समिति को भंग कर दिया गया एवं बैठक में नई समिति में कोई भी पद की परंपरा को नकारते हुए केवल स्वर्गीय संतोष गोयल के पुत्र आदर्श गोयल को संयोजक के रूप में अधिकृत तौर पर नियुक्त किया गया।
बैठक में निर्मल जी सेठिया के अलावे जीत जितेंद्र, सुमन ठाकुर, संजीत कुमार,कृष्णा राजा, निर्मल निराला, मेघराज बोथरा, शुभम गुप्ता, करण कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।