श्री श्याम अमृत महोत्सव पर निशान शोभायात्रा जुलूस

श्री श्याम अमृत महोत्सव पर निशान शोभायात्रा जुलूस
WhatsApp Channel Join Now
श्री श्याम अमृत महोत्सव पर निशान शोभायात्रा जुलूस


श्री श्याम अमृत महोत्सव पर निशान शोभायात्रा जुलूस










अररिया 14फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज में श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में बुधवार को श्री श्याम अमृत महोत्सव के 14वें वार्षिकोत्सव पर निशान शोभायात्रा जुलूस निकाला गया,जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यात्रा के दौरान शहर के लोगों द्वारा श्याम बाबा के भव्य दरबार की पूजा-अर्चना के साथ साथ पुष्प वर्षा की गई, जिससे संपूर्ण शहर भक्तिमय हो गया। बाबा का निशान यात्रा स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर स्टेशन चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, छुआ पट्टी, से होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गया। इसके पूर्व भक्तों के द्वारा श्याम बाबा का दरबार एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही देर संध्या अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर बाबा के छप्पन भोग भंडारा के प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया।

शोभा यात्रा में श्याम बाबा की प्रतिमा को श्रद्धालु अपने हाथों के सहारे रथ में भ्रमण करा रहे थे। वही हारे का सहारा श्री श्याम बाबा हमारा के उद्घोष से शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया। श्याम बाबा के रथ को श्रद्धालु जगह जगह रोक विशेष पूजा अर्चना कर झूमते व नाचते रहे।शोभा यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय श्री श्याम, शीश के दानी, हारे का सहारा के जयघोष पूरे क्षेत्र गूंजता रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story