चोरों ने घर और दुकान को बनाया निशाना, नगद समेत दो लाख रूपये से अधिक के समानों की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
चोरों ने घर और दुकान को बनाया निशाना, नगद समेत दो लाख रूपये से अधिक के समानों की चोरी


अररिया 09 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 6 स्थित एक आवास एवं एक दुकान में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश करते हुए नगदी समेत दो लाख से अधिक के समानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित गृहस्वामी चंदन कुमार साह पिता राजकुमार साह पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 6 निवासी ने बताया कि गुरुवार को उसके घर मेहमान आए हुए थे। सभी लोग लगभग 11 बजे सो गए। शुक्रवार की सुबह उठा देखा कि रूम में ड्रेसिंग आईना का सारा सामान बिखरा हुआ है। वहां पर रखा हुआ एक बैग गायब है। खोजबीन के बाद चोरी किया गया बैग छत के ऊपर बिखरा पड़ा हुआ मिला।

गृहस्वामी ने बताया कि बैग में मौजूद नगद लगभग 20 से 25 हजार रुपया था जो चोरों ने चोरी कर लिया। वही ड्रेसिंग आईना के समीप एक छोटा बैग भी रखा हुआ था जिसमें पत्नी के सोने के कान का झुमका, चांदी का पायल एवं बच्चों का एक सोने का चैन था वह भी चोरी कर लिया। चाेरी जेवर की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपैया है। गृहस्वामी ने बताया कि उसकी बहन के पर्स में नगद 9 हजार रुपया था। अज्ञात चोरों ने उसे भी चोरी कर लिया।

बताया कि अज्ञात चोर छत के रास्ते आवास में प्रवेश किया एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर आवास में चोरी करने के उपरांत अज्ञात चोरों के द्वारा आवास के समीप स्थित एक कपड़े का दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जहां प्रवेश करते हुए 10 से 15 नगद रुपए की चोरी कर ली। दुकान प्रेम गुप्ता पिता स्व. बिनोद गुप्ता का बताया जाता है। इधर चोरी की घटना की जानकारी मिलते हैं 112 पुलिस वाहन की टीम पहुंची और चोरी के संदर्भ में पीड़ित गृहस्वामी और दुकानदार से आवश्यक जानकारी ली।

एक साथ दुकान और आवास में चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रशासन से अविलंब चोरो की पहचान एवं कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story