वेडिंग फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के लिए शिवम बेस्ट अवार्ड से सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
वेडिंग फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के लिए शिवम बेस्ट अवार्ड से सम्मानित


सहरसा,02 नवंबर (हि.स.)।बिहार वेडिंग फिल्म फेस्टिवल में पहली बार वेडिंग अवार्ड शो का अयोजन पटना इंसीट्यूड ऑफ फोटोग्राफी की ओर से किया गया जिसमे बिहार के बहुत सारे वेडिंग फोटोग्राफर, सिनेमेटोग्राफर, एडिटर और अन्य फोटोग्राफी विधा को इस मंच से सम्मानित किया गया।

बिहार के कोसी जोन से सहरसा जिला के शिवम ग्राफी के संचालक शिवम वर्मा को वेडिंग फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग बेस्ट अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया।इस अवसर पर शिवम वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही शिवम वर्मा अपना संबोधन देते हुए कहा कि बिहार में पहली बार इस तरह का अयोजन किया गया है।ये एक सराहनीय कार्य है और इस तरह का आयोजन आगे भी होता रहे। इस तरह के अयोजन से इस क्षेत्र से जुड़े हर व्यक्ति का हौसला अफ़ज़ाई होता है । इस सम्मान के लिऐ बिहार वेडिंग फिल्म फेस्ट के तमाम सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story