शिव गुरु सत्ता से जुड़ने पर लोगों की संसारिक संकट स्वत: होती है दूर : भाई परमेश्वर

शिव गुरु सत्ता से जुड़ने पर लोगों की संसारिक संकट स्वत: होती है दूर : भाई परमेश्वर
WhatsApp Channel Join Now
शिव गुरु सत्ता से जुड़ने पर लोगों की संसारिक संकट स्वत: होती है दूर : भाई परमेश्वर


सहरसा,13 फरवरी (हि.स.)।जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के ऐना पंचायत के शर्मा टोला में मंगलवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शिव शिष्य भाई परमेश्वर ने कहा कि भगवान शिव की शिष्यता रुपी राजमार्ग पर चलने से लौकिक पारलौकिक मनोरथ स्वत:सिद्ध हो रहे हैं।इसलिए आइये भगवान शिव को अपना गुरु बनाये।

उन्होंने कहा कि जिन किसी ने भगवान शिव के देवता स्वरुप महादेव, महाकाल,महामृत्युंजय,औढरदानी आदि की बात कही। वे जगत को इस बात की जानकारी नही दे सके कि शिव गुरु सत्ता से जुड़ने पर लोगों की संसारिक संकटें दूर होती है। शिष्यो के लिए शिव परिणामदायी सिद्ध हो रहे है।उन्होंने कहा कि साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी ने भगवान शिव को सन 1974 ई० में गुरु माना और 8 वर्षो तक वे भगवान शिव से पढने के वाद लोगों को यह संवाद देने लगे।उन्होंने कहा कि तब से आज तक देश के अंदर लगभग 6 करोड़ लोगों ने भगवान शिव की शिष्यता को समझा है।

उन्होंने कहा कि शिव शिष्यता से महिलाओं में एक विशेष प्रकार का परिवर्तन देखा जा रहा है, जिससे परिवार,समाज और राष्ट्र की मानसिकता ऊपर उठ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story