शिम्मर इंटरनेशनल फिल्म्स द्वारा लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी का लखनौर में हुआ गीत शुटिंग

शिम्मर इंटरनेशनल फिल्म्स द्वारा लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी का लखनौर में हुआ गीत शुटिंग
WhatsApp Channel Join Now
शिम्मर इंटरनेशनल फिल्म्स द्वारा लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी का लखनौर में हुआ गीत शुटिंग


शिम्मर इंटरनेशनल फिल्म्स द्वारा लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी का लखनौर में हुआ गीत शुटिंग


शिम्मर इंटरनेशनल फिल्म्स द्वारा लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी का लखनौर में हुआ गीत शुटिंग


सहरसा,08 जून (हि.स.)। मिथिला के परम सिद्ध संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के प्रसिद्ध कुटी में एक लखनौर कुटी प्रांगण में गीत की शूटिंग हुई। लखनौर ग्राम वासी गीतकार सुभाष झा ने लक्ष्मीनाथ गोस्वामी को केंद्रित करते हुए लखनौर पर गीत की रचना किए हैं। गीत के बोल हैं लखनौरक धरती कैल पावन, पग धरि लक्ष्मीनाथ। गीत को अपने सुमधुर स्वर से सुप्रसिद्ध गायक संजय झा ने सजाया है। पटना के सन डिजिटल स्टुडियो ने संगीत दिया है । इस फिल्म को पटना के संतोष ने शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तैयार किया जा रहा है।

शूटिंग के दौरान रवि राज ने अपने अभिनय कौशल से सभी ग्रामीणों को प्रभावित किया है। अभिनेता रवि ने गीत के संबंध में बताते हुए कहा कि ''लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी का मुझ पर बहुत कृपा है, जिसे हम दिल से स्वीकार कर इस गीत में अभिनय किए हैं। उम्मीद है कि बाबाजी के सभी चाहने वालों को मेराअभिनय के साथ वीडियो अच्छा लगेगा।

गीत के शूटिंग में शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के युवा फिल्म निर्देशक सुमित सुमन के मार्गदर्शन में रवि राज ने ही निर्देशित भी किया है। सुमित ने बताया कि जल्द ही इस गीत को शिम्मर फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर आम दर्शकों के लिए प्रसारित किया जाएगा। ग्रामीणों में उत्साह है।शुटिंग के दौरान गीतकार सुभाष झा,विजय कुमार झा, संजय राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story