शिक्षा संवाद में स्कूली बच्चों को दी गई योजनाओं की जानकारी
अररिया, 15 जनवरी (हि.स )। फारबिसगंज के प्लस टू स्तरीय ली अकादमी स्कूल में सोमवार को बिहार सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिक्षा संवाद कार्यक्रम का अयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,जिसमे वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार,सर्व शिक्षा अभियान के साधन सेवी प्रेम कुमार और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी दीपा कुमारी ने सरकार की ओर से बच्चों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया।
अधिकारियों ने बताया कि किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज बहादुर सिंह ने सारी योजनाओं के लाभ के लिए बच्चों को स्कूल में 70 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य करार दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक ललित कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक मो. मुश्ताक आलम, राजेश वाल्मीकि,शैलेन्द्र कुमार झा, राजेन्द्र रजक, देवेन्द्र कुमार एवं अभिभावक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।