शिकारपुर पंचायत में डोर-टू-डोर उठेगा कचड़ा, चकाचक दिखेंगे सभी गांव



बगहा, 14 मार्च (हि.स.)। नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत में मंगलवार से घर- घर कचड़ा उठाव का शुभारंभ बीडीओ सतीश कुमार ने किया। आयोजित समारोह में बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य हीं उसका सबसे बड़ा धन है और धन की रक्षा के लिए खुद स्वच्छ रहना पड़ेगा। बीडीओ ने सभी ग्रामीणों से घर घर से कचड़ा उठाव में सहयोग करने की अपील की। वहीं बीडीओ और बीसी राम विनय प्रसाद ने डस्टबिन वितरित कर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद ई रिक्शा और ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुखिया राहुल जयसवाल ने समारोह में टीपी वर्मा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा समेत अन्य अतिथियों का फूलमाला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मुखिया राहुल जयसवाल ने बताया कि पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं। वहीं करीब तीन हजार घर का सर्वे किया गया है। इस मौके पर सरपंच साकेत वर्मा, पंचायत सचिव मो. शहाबुद्दीन, तकनीकी सहायक दीपक कुमार, कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story