शरद पूर्णिमा पर हनुमान महोत्सव का हुआ आयोजन,गायकों के भजन से झूम उठे भक्त

WhatsApp Channel Join Now
शरद पूर्णिमा पर हनुमान महोत्सव का हुआ आयोजन,गायकों के भजन से झूम उठे भक्त


शरद पूर्णिमा पर हनुमान महोत्सव का हुआ आयोजन,गायकों के भजन से झूम उठे भक्त


शरद पूर्णिमा पर हनुमान महोत्सव का हुआ आयोजन,गायकों के भजन से झूम उठे भक्त


अररिया 28अक्टूबर(हि.स.)। शरद पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को बालाजी भजन मंडली की ओर से 30वां हनुमान महोत्सव का आयोजन फारबिसगंज में किया गया।जिसमें कटिहार के लोकप्रिय भजन गायक अभिषेक गौतम एवं स्थानीय गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। इस भक्तिमय अनुष्ठान में बाबा बजरंगबली का अनुपम भव्य श्रृंगार, अखंड वंदना आदि से संपुष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक सुंदरकांड पाठ से की गई। जबकि भजनों की आरंभिक भजन गायक सुमन ठाकुर के द्वारा गणेश वंदना,हनुमान चालीसा कीर्तन से किया गया। फिर स्थानीय भजन गायक जीत जितेंद्र ने नरसिंह बाबा के भजन, श्रृंगार चौखो लागे दरबार चौखो लागे, सुनलो ओ बाबा अर्जी हमारी तारों न तारो ये है मर्जी तुम्हारी जैसे भजनों से लोगों का मन मोह लिया। इस महोत्सव में कटिहार से आये भजन गायक अभिषेक गौतम ने भी अपने भजनों की अमृत वर्षा से उपस्थित श्रोताओं को खूब झुमाया।

संध्या ढलते ही विशाल भजन सरोवर में आए भजन गायक अपनी सुंदर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।बाहर से आए भजन गायक , के द्वारा हनुमान चौपाई,श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में एवं हनुमान जपते की प्रस्तुति को भक्तों ने जमकर सराहा एवं पड़ोसी देश नेपाल से आये भक्तों ने भी जमकर लुप्त उठाया।वही आयोजन को सफल बनाने में संस्थापक संतोष गोयल,निर्मल सेठिया, आदर्श गोयल,प्रमोद लोहिया, हरी धनावत, विक्रम अग्रवाल, शिव फिटकरीवाला, बजरंग डाबरीवाला,मांगीलाल चैनवाला,रामकुमार केशरी,सीताराम चौधरी, एसपी नायक, पूनम पांडिया, भीम अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, निशांत गोयल, प्रतीक भगत, हेमंत बोथड़ा, जीतेन्द्र बोरड़,प्रतीक किलर सहित अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story