शराब पीने से आमने-सामने की बाइक टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
शराब पीने से आमने-सामने की बाइक टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी


शराब पीने से आमने-सामने की बाइक टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी


बगहा,26मई(हि.स.)। वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ पर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी गांव के पुलिया के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। घटना में दोनों बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

एक बाइक पर तीन व्यक्ति लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरिया काला गांव निवासी प्रभु कुमार उम्र 26 वर्ष, रितेश कुमार उम्र 23 वर्ष, महेश कुमार उम्र 24 वर्ष तथा दूसरा बाइक सवार एक व्यक्ति वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी गांव निवासी लोटन साह 55 वर्ष बुरी तरह से जख्मी हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर वाल्मीकि नगर थाना के एएसआई सुनिल कुमार और एसआई अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और एक निजी क्लिनिक में लाया गया।जहां डाक्टर ने घायल चारों व्यक्तियों का उपचार किया।वहीं एक व्यक्ति लोटन साह की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दूसरी तरफ एक बाइक पर तीन सवार व्यक्तियों को वाल्मीकि नगर पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया तो तीनों व्यक्तियों को शराब पीने की पुष्टि हुई।जिसको लेकर वाल्मीकि नगर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी /चंदा

Share this story