शाहजहां शाद ने अररिया लोकसभा से पेश की दावेदारी, राजद एवं कांग्रेस पर किया प्रहार
अररिया 04 मार्च(हि.स. )। लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथि की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा नहीं की गई हो। लेकिन अभी से दावेदार दावेदारी करने में लगे हैं।इसी कड़ी में अररिया लोकसभा क्षेत्र से बिहार सीमांचल डेवलपमेंट फ्रंट के महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता शाहजहां शाद ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
सोमवार को शाहजहां शाद ने बताया कि जनता के दबाव को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया।शाहजहां शाद ने कहा कि सिमांचल बिहार राज्य का सबसे पिछड़ा और गरीब क्षेत्र माना जाता है। हर साल यहां के लोग बाढ़ और अन्य आपदाओं से जूझते रहे हैं।भारत की आजादी के बाद से ही सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। भाजपा सामने से जबकि कांग्रेस और राजद पीछे से मुसलमानों का शोषण करते रहे हैं।
ताजा उदाहरण देते हुए शाहजहां शाद ने कहा कि हाल के दिनों में किसी भी मुस्लिम को राज्यसभा में नहीं भेजने से कांग्रेस और राजद बेनकाब हो गए हैं। तेजस्वी यादव अपने करीबी संजय यादव को तो राज्यसभा भेज देते हैं, लेकिन अल्पसंख्यकों के मसीहा कहे जाने वाले दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को उन्होंने राज्यसभा से वंचित कर दिया, जबकि राजद के लिए दिवंगत शहाबुद्दीन के बलिदान से सभी वाकिफ हैं।ऐसे में अब समय आ गया है कि हमारे पास अपना मजबूत नेतृत्व हो।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।