शहीद ए आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती मनाई गई

WhatsApp Channel Join Now
शहीद ए आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती मनाई गई


बेतिया, 28 सितंबर (हि.स.)। शहीद ए आज़म भगत सिंह की 118 वीं जयंती शनिवार काे मीना बाजार स्थित रिक्शा मजदूर सभा भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बेतिया लोकल कमिटी ने मनाई, जिसकी अध्यक्षता सुशील श्रीवास्तव ने की।

सीपीआई एम जिला सचिव मंडल सदस्य शंकर कुमार राव ने बताया कि शहीद ए आजम भगत सिंह 1919 में जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा हजार से ज्यादा देश के नौजवानों की शहादत के बाद देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद करने के लिए और देश में एक समाजवादी व्यवस्था कायम करने के लिए संघर्ष छेड़ने का निर्णय लिया ।उनके साथ राजगुरु ,सुखदेव ,भगवती चरण , चंद्रशेखर आजाद, यशपाल, शिव वर्मा ,दुर्गा भाभी जैसे क्रांतिकारियों की जमात थी ।

सीपीआई एम जिला कमेटी सदस्य नीरज बरनवाल ने शहीद भगत सिंह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रांतिकारीयो ने एक संगठन बनाया जिसका नाम हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेना था, जिसके अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद थे। श्रद्धांजलि देने वालों में बेतिया लोकल कमिटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव,नीरज बरनवाल, झुना मियां,राजेश तिवारी,गौरव,आदि शामिल रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story