घोड़ासहन में शहीद किशोर कुणाल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
घोड़ासहन में शहीद किशोर कुणाल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन


-रीगा ने सीतामढ़ी को व टाउन क्लब ने प्रोग्रेस क्लब को हराया

पूर्वी चंपारण,26 नवंबर (हि.स.)।एसएसबी 20वी बटालियन के द्वारा मंगलवार को घोड़ासहन हाई स्कूल के खेल में मैदान शहीद किशोर कुणाल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

लीग मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएसबी 20वी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अभिजीत सरकार ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। प्रथम चरण का मैच सीतामढ़ी बनाम रीगा के बीच खेला गया। जिसमें रीगा की टीम ने सीतामढ़ी को 2-0 से हराया। दूसरे चरण का मैच प्रोग्रेस क्लब घोड़ासहन बनाम टाउन क्लब घोड़ासहन के बीच खेला गया। जिसमें टाउन क्लब ने प्रोग्रेस क्लब को 2-1 से हराया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि ने दर्शको को संबोधित करते हुए बताया कि शहीद किशोर कुणाल एसएसबी 15वी बटालियन में अस्सिटेंट कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे। जो बिहार के पटना के रहने वाले थे।

26 जुलाई 2010 को असम में उग्रवादियों के साथ मुड़भेड़ में शहीद हो गये। जिनके याद में प्रतिवर्ष एसएसबी द्वारा उक्त टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20वी बटालियन सीतामढ़ी के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। मौके पर एसएसबी भंगहा के इंस्पेक्टर रामचन्द्र यादव,कुंडवा चैनपुर के इंस्पेक्टर अजीत कुमार,समाजसेवी व काका ग्रुप के संचालक प्रकाश सिंह काका सहित भारी संख्या में एसएसबी जवान व सीमावर्ती क्षेत्र के दर्शक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story