नालंदा में झूम उठा लोकतंत्र का महापर्व, सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के ठोस इंतजाम

नालंदा में झूम उठा लोकतंत्र का महापर्व, सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के ठोस इंतजाम
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में झूम उठा लोकतंत्र का महापर्व, सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के ठोस इंतजाम


बिहारशरीफ, 01 जून (हि.स.)। ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन में नालंदा पुलिस ने लगाई सफलताओं की झड़ी जहां सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के ठोस इंतजाम किए गए। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने मतदान प्रक्रिया पर अपनी मॉनिटरिंग पूरे दिन भर बनाये रखी।

एक जून शनिवार की सुबह से ही मौसम नरम रहा। 12 बजे के बाद मौसम ने थोड़ी गर्मी दिखाई। इसके मतदान की प्रक्रिया पर इसका कोई खास असर दिखने को नहीं मिला। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकतंत्र के इस महापर्व के गवाह बनने को लोग आतुर रहे। सुबह से ही चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन नालंदा जिला के विभिन्न बूथों का जायजा लेता रहा।

हरनौत विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय रूपसपूर स्कूल बूथ संख्या 285 पर महिला एवं पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। ऐसे भी वोटर उस बूथ पर मिले जो दूसरे राज्यों में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। ऐसे प्रवासी मजदूर सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने गांव आए हैं। बूथों पर कतारबद्ध खड़े वोटर्स ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है।

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित कई दिग्गजों ने भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए जादयू के वरीय नेता संजय कांत सिन्हा ने भी जिला प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। सिन्हा एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के जीत का दावा किया है।

चंडी के भासीन विगहा पहुंची पत्रकारों की टीम ने वहां के बूथ का जायजा लिया। जहां लोग बात अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। जदयू के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार वोट डालने के बाद बताया कि नालंदा से कौशलेंद्र कुमार भारी मतों से जीत रहे हैं। राजद नेता सुनील यादव ने कहा कि इस बार कौशलेंद्र कुमार भारी अंतर से हारने वाले हैं। नीतीश कुमार की कोई लहर देखने को नहीं मिली। इससे पहले 1 जून की सुबह नालंदा के जिला अधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दोनों वरीय अधिकारियों ने प्रशंसा जाहिर करते हुए लोगों से अपील की, लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के गवाह अपने बनें।कुल मिलाकर कर नालंदा में चुनाव शांतिपूर्ण रहा जहां लोंगों नें 45.9प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story