वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया शांति समिति के सदस्यों के साथ जनसंवाद

WhatsApp Channel Join Now
वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया शांति समिति के सदस्यों के साथ जनसंवाद


वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया शांति समिति के सदस्यों के साथ जनसंवाद


वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया शांति समिति के सदस्यों के साथ जनसंवाद


सारण, 18 जनवरी (हि.स.)। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक ने हरिहरनाथ थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली का जायजा लेने के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पूजा समितियों के साथ जनसंवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेखों के संधारण और लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने अनुसंधान के क्रम में तेजी लाने और विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पारदर्शी और जनमैत्रीपूर्ण होनी चाहिए। थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पूजा समितियों के सदस्यों और नागरिकों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि त्योहारों में आपसी भाईचारा सर्वोपरि है। उन्होंने शांतिपूर्ण आयोजन के करने पर जोर दिया।ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाए, समय-सीमा का पालन: प्रतिमा विसर्जन और पूजा कार्यक्रमों में प्रशासन द्वारा तय समय-सीमा का उल्लंघन न करें, किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने वाले या हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अत्यंत कड़ाई से पेश आएगी और सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष, हरिहरनाथ ने बताया कि पूजा को लेकर क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थलों और पूजा पंडालों की निगरानी के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story