वरीय पुलिस अधीक्षक ने सोनपुर थाने में की जनसुनवाई
सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को सोनपुर थाना परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने और मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने खुद लोगों की फरियाद सुनी।
जनसुनवाई के दौरान कुल 15 आवेदकों ने अपनी समस्याओं को वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। एसएसपी ने प्रत्येक आवेदन को पढ़ा और फरियादियों से बात की। समस्याओं की प्रकृति को देखते हुए उन्होंने मौके पर ही संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई से पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक ने सोनपुर थाने के लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने केस डायरी और जांच की प्रगति का अवलोकन करते हुए अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करें, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज की जाए, आम जनता के साथ पुलिस का व्यवहार निष्पक्ष और सहयोगात्मक हो। एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का समाधान समयबद्ध और पूरी तरह से निष्पक्ष होना चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

