राजद के दिवंगत नेता देवमुनि को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश कार्यालय में झुका पार्टी का झंडा

राजद के दिवंगत नेता देवमुनि को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश कार्यालय में झुका पार्टी का झंडा
WhatsApp Channel Join Now
राजद के दिवंगत नेता देवमुनि को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश कार्यालय में झुका पार्टी का झंडा


पटना, 30 नवंबर (हि.स.)। राजद के वरिष्ठ नेता, जेपी सेनानी एवं बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य देवमुनि सिंह यादव का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात पटना के मेंदाता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। गुरुवार को उनके निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते हीं राजद कार्यालय में पार्टी का झंडा झुका दिया गया।

उनके पार्थिव शरीर को राजद के राज्य और जिला कार्यालय में लाया गया। यहां राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटना जिला राजद कार्यालय में बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव एवं प्रधान महासचिव मो. अफरोज आलम सहित सहित बड़ी संख्या में राजद समर्थक उपस्थित थे। पार्टी के राज्य कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में शिवानन्द तिवारी, डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ,उदय नारायण चौधरी, वृषण पटेल,अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि देवमुनि यादव लंबे अरसे तक राजद से जुड़े रहे। वे कई वर्षों तक पार्टी के पटना जिला के अध्यक्ष रहे थे। हाल ही में उन्हें पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाया गया था। जेपी आन्दोलन में भी वे काफी सक्रिय रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story