इंजीनियरिंग कॉलेज में एनबीए एक्रिडियेशन पर सेमिनार का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
इंजीनियरिंग कॉलेज में एनबीए एक्रिडियेशन पर सेमिनार का आयोजन


अररिया 29 अगस्त(हि.स.)।

जिले के सिमराहा स्थित श्री फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडियेशन) मान्यता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में एनबीए मान्यता के विभिन्न पहलुओं और संस्थान के लिए इसकी आवश्यकता पर चर्चा की गई।

सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बीसीई भागलपुर के सेवानिवृत प्राचार्य प्रो.(डॉ.) निर्मल कुमार उपस्थित थे।जिन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि एनबीए मान्यता क्यों आवश्यक है और इसे प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एनबीए मान्यता से न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ती है, बल्कि यह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करने में भी सहायक होती है।

आयोजित सेमीनार में संस्थान के प्राचार्य डॉ. आत्माराम गुप्ता ने मुख्य वक्ता को शॉल ओढ़ाकर और बुके प्रदान कर सम्मानित किया। सेमीनार के सामन्वयक एवं संस्थान के डीन अकादमिक अर्जुन कुमार ने डॉ. निर्मल कुमार को उनकी बहुमूल्य समय और जान के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया।सेमिनार में सभी संकायों के शिक्षकगण उपस्थित रहें। सेमिनार का उद्देश्य संस्थान को एनबीए मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करना था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story