स्व. डॉ अनिल पाठक के 9वीं पुण्यतिथि पर अनाथ बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरित
सहरसा,12 दिसंबर (हि.स.)। शहर के नया बाजार स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक व आशीर्वाद नर्सिंग होम के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार पाठक की नौवीं पुण्यतिथि समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।इस अवसर पर उनकी माता सरला पाठक, धर्मपत्नी डॉ अंजना पाठक, आशीष कुमार पाठक, सविता पाठक, रश्मि पाठक, अनन्या पाठक, व्योम अनंत पाठक, अनामय पाठक, डॉक्टर गणेश कुमार, डॉक्टर प्रेम शंकर सिंह, डॉक्टर निकिता ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।
इस मौके पर दत्तक बाल गृह के बच्चों के बीच हेल्थ चेकअप कर गर्म कपड़े एवं खाने का पैकेट वितरण किया गया। वहीं बच्चे स्वेटर, पजामा, मौजा पाकर काफी खुश हुए।डॉक्टर अंजना पाठक ने बताया कि स्वर्गीय अनिल पाठक इस शहर के मशहूर चिकित्सक एवं सर्जन थे।वे जीवन पर्यंत गरीब कमजोर और सहाय एवं निर्धन मरीज सेवा करते रहे। उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिवर्ष असहाय एवं अनाथ बच्चों के बीच स्वास्थ्य जांच कर गर्म कपड़े का वितरण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि आशीर्वाद नर्सिंग होम में आने वाले गरीब लोगों का आज भी मुफ्त में चेकअप कर इलाज किया जाता है। वही इस बालगृह में आकर समय-समय पर बच्चों के बीच स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर बाल गृह के सुप्रीटेंडेंट घनश्याम प्रसाद सिंह,गृह माता शालिनी कुमारी, गृह पिता संजय झा, भंडारी मिथुन चक्रवर्ती, शिक्षिका कृष्ण सिंह,जुली कुमारी, दीया कुमारी, नर्सिंग होम के कर्मी राजू कुमार सिंह, भुवनेश्वर कुमार, राजेश कुमार,पंकज कुमार,प्रिंस कुमार,संतोष कुमार, कंचन कुमारी,युवराज कुमार, अमलेश कुमार, निलेश वर्मा, सुनील कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, शिवनाथ राय एवं कल्लू जी थापा सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।