जोगबनी में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने की बैठक
फारबिसगंज/अररिया, 16 जुलाई (हि.स.)। जोगबनी में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुहर्रम सहित सीमा सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सीमा सुरक्षा, निगरानी व तस्करी जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि सामने मुहर्रम का पर्व होने जा रहा है इसको देखते हुए सीमा पर शांति बनी रहे। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकारियों ने खासकर सीमा पर तैनात जवानों को यह निर्देशित किया की दोनों देश के संबंधों को देखते हुए लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हो।
इस मौके पर 56वीं वाहिनी एसएसबी के सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम, जोगबनी एसएसबी कैम्प प्रभारी पशुपति सिंह, नेपाल के मोरंग एसपी विश्व खड़का, नेपाल के रानी डीएसपी देवराज समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।