प्राधिकार के सचिव मंजूश्री ने पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ की बैठक
बेगूसराय, 01 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय स्थित एसडीआर भवन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मंजूश्री की अध्यक्षता में पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सचिव ने आगामी नौ दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही संबंधित 24 पारा विधिक स्वयंसेवकों को विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत में नोटिस करने का आदेश दिया गया।
प्राधिकार के सचिव मंजूश्री ने पारा विधिक स्वयंसेवकों से कहा कि आप लोगों के बदौलत ही इतने तादाद में राष्ट्रीय लोक अदालत मामलों का निष्पादन होता है। सभी विधिक स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित लोगों को जागरुक करें। जिससे ज्यादा-से-ज्यादा पक्षकार मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा सकें।
उन्होंने पर हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो पारा विधिक स्वयंसेवक राष्ट्रीय लोक में बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें मेरे तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए आप सभी मेहनत एवं लगन से समझौता योग मुकदमों में नोटिस करने का कार्य करें। मौके पर प्राधिकार के उदय कुमार, संगम मिश्रा, पीएलवी मो.कौनैन अली एवं मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।