एसडीपीओ ने सदर थाने के कांडों की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
एसडीपीओ ने सदर थाने के कांडों की समीक्षा की


किशनगंज,22अगस्त(हि.स.)। एसडीपीओ गौतम कुमार ने गुरुवार को किशनगंज थाने में कांडों की समीक्षा की। करीब तीन घंटे तक केस की समीक्षा की गई,जिसमें एसडीपीओ ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही।

समीक्षा बैठक में केस का रिव्यु किया गया, जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया। इस पर एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें।

एसडीपीओ ने कहा कि केसों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। मिशन 75 को हर हाल में फॉलो करना है। एसडीपीओ ने केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। केस लंबित होने की मूल वजह क्या है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story