स्वच्छ महिला प्रशिक्षण केंद्र सह शेल्टर होम का एसडीओ ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छ महिला प्रशिक्षण केंद्र सह शेल्टर होम का एसडीओ ने किया उद्घाटन


पूर्वी चंपारण,06 दिसंबर (हि.स.)। जिले के स्वच्छ रक्सौल संस्था द्धारा संचालित “महिला प्रशिक्षण केंद्र सह शेल्टर होम का उद्घाटन शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार और भाजपा की जिला महिला मोर्चा की महामंत्री पार्वती तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में केंद्र की कार्यप्रणाली एवं इसके सामाजिक महत्व पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित महिलाओं की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। इनमें रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मिली मानसिक रूप से अस्वस्थ रेहाना खातून, ससुरालजनों द्वारा प्रताड़ित मरियम, तथा पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद घर से निकाली गई रेणु कुमारी जैसे कई मामलों का उल्लेख किया गया।

स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि शेल्टर होम का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा, सामाजिक उपेक्षा और मानसिक तनाव से जूझ रही महिलाओं को सुरक्षित आवास मनो-सामाजिक परामर्श, कौशल विकास प्रशिक्षण और समाज में सम्मानजनक पुनर्वास उपलब्ध कराना है।

रणजीत सिंह ने कहा कि ये महिलाएं हमारी-आपकी बहन-बेटियाँ हैं। इन्हें सम्मानपूर्वक जीवन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जो लोग इन्हें प्रताड़ित करते हैं, उन्हें हम इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर जवाब देंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र का लक्ष्य सिर्फ आश्रय प्रदान करना नहीं, बल्कि हर पीड़ित महिला को स्वावलंबी, सुरक्षित और सशक्त बनाना है। उन्होने बताया संस्था पीड़ित महिलाओं के परिजनों के साथ समन्वय कर पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास की दिशा में प्रयास करेगी।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से विमल सर्राफ, सुरेश साह, पंकज रूंगटा, राज कुमार, अमलेश श्रीवास्तव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मनीष कुमार, पार्वती तिवारी, कृष्ण आनंद, फायर ऑफिसर पवन कुमार, जीआरपी प्रभारी पवन कुमार तथा एसएसबी इंस्पेक्टर विकास कुमार सहित समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story