फारबिसगंज में मनरेगा के तहत निर्मित पार्क का एसडीओ- डीएसपी ने किया उद्घाटन

फारबिसगंज में मनरेगा के तहत निर्मित पार्क का एसडीओ- डीएसपी ने किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में मनरेगा के तहत निर्मित पार्क का एसडीओ- डीएसपी ने किया उद्घाटन


फारबिसगंज/अररिया, 05जुलाई (हि.स.)।फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में मनरेगा के तहत निर्मित पार्क का एसडीओ शैलजा पांडेय ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश दीपक कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार साहा, मुंशिफ शिव कुमार, मनरेगा पीओ सतीश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया तनवीर आलम सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

इस पार्क का निर्माण साढ़े छब्बीस लाख रुपए से भीअधिक राशि से किया गया है। एसडीओ शैलजा पांडेय , न्यायाधीश दीपक कुमार और डीएसपी मुकेश कुमार साहा एवम अन्य अधिकारियों के द्वारा पार्क परिसर में पौधरोपण किया गया।

फारबिसगंज एसडीओ ने कहा कि पिछले छह महीने की मेहनत के बाद पार्क बनाया गया है जो अपने आप में मनरेगा के श्रमिकों के मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना अब लोगों को रोजगार की गारंटी देने ही नहीं बल्कि उनके सेहत का ख्याल रखने का भी काम कर रही है। वहीं पार्क में मॉर्निंग ओर इवनिंग वाकिंग के साथ साथ बैठने, बच्चों के खेलने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है वही, यहां लोग सुबह - शाम सैर पर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story