एसडीएम ने लोस चुनाव को लेकर आईटीआई और फारबिसगंज कॉलेज का लिया जायजा
अररिया, 20दिसंबर(हि.स.)।अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम शैलजा पांडेय ने अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,भूमि सुधार अप समाहर्ता अंकिता कुमारी, अपर एसडीओ रंजीत कुमार के साथ फारबिसगंज कॉलेज सहित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर का जायजा लिया।
फारबिसगंज कॉलेज और महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा के लिए पेट्रोलिंग पार्टी और सामग्री डिस्पैच को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाए जाने के मामले में जायजा लिया गया।इस दौरान एसडीएम शैलजा पांडेय ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने परिसर सहित कमरों का अवलोकन किया।
मौके पर अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है।इसी के नामित फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा के लिए बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर को लेकर फारबिसगंज कॉलेज और महिला आईटीआई परिसर का जायजा लिया गया है।उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी सहित सामग्री का डिस्पैच फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा के लिए डिस्पैच सेंटर से किया जाएगा।जो भी कमियां हैं,उन कमियों को दूर कर दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।