विज्ञान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी विज्ञान प्रदर्शनी: पंकज

WhatsApp Channel Join Now
विज्ञान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी विज्ञान प्रदर्शनी: पंकज


विज्ञान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी विज्ञान प्रदर्शनी: पंकज


नवादा,17 जनवरी (हि.स.)। नवादा के रामनगर स्थित विज्ञान प्रदर्शनी में शनिवार को बीपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने भारत के भविष्य से संबंधित लगभग सौ से अधिक मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने ओवरलोड व्हीकल डिटेक्ट मशीन , कार्बन एब्जॉर्बइंग मशीन, वर्किंग मॉडल ऑफ लंग्स, हाइड्रॉलिक हाउस, होलोग्राम, पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन, वर्किंग मॉडल ऑफ मिसाइल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि का ज्वलंत मॉडल बनाकर अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया , जिसमें प्रथम स्थान वर्ग 5 के बच्चे माही, सोनम, आरती, द्वितीय स्थान वर्ग 8 की छात्रा सकीना तथा तृतीय स्थान वर्ग 3 का छात्र आयुष कुमार को दिया गया।

इस कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय की निर्देशिका हेमलता कुमारी, तथा प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान प्रदर्शन ए विज्ञान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी ।आप सभी बच्चे ही आने वाले समय में देश का भविष्य है। आप सभी के कंधों पर ही देश का उज्जवल भविष्य निर्भर करता है।

अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक के द्वारा बी पी एस किड्स जोन की सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में वर्ग प्री नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के नए नामांकन पर , नामांकन शुल्क पाठ्य पुस्तक तथा स्कूल ड्रेस निशुल्क देने की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story