जेनिथ पब्लिक स्कूल की बच्चियों-शिक्षिकाओं ने एसएसबी जवानों की कलाईयों पर बांधी राखी
अररिया 19 अगस्त(हि.स.)।
जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चियों ने सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के कलाईयों पर रक्षा बंधन के मौके पर सोमवार को रक्षा सूत्र बांध सीमा सुरक्षा को और अधिक एकाग्रता से करने को प्रेरित किया।
जोगबनी स्थित 52वीं सीमा सुरक्षा बल के एएसआई (जीडी) गबर सिंह, एन रंजीत सिंह, सुनील कुमार पटेल, मुकेश कुमार, कर्रार अहमद, विश्वजीत सिंह गुर्जर, दिलीप कुमार पासवान, मदन रमचियारी, नितिन त्रिपाठी, आनंदू बी, और सुरेंद्र कुमार को चंदन और रोली के साथ आरती कर राखी बांधी गई। इसके साथ ही सभी जवानों को मिठाइयां भी दी गईं।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं पोरोमिता मुखर्जी, ज्ञानू प्रभा, आरोही झा, पिंकी धर, वर्षा रॉय और छात्राओं एलिशा कादिर, शाक्षी कुमारी, एलीना कादिर, आसफा, मानतशा और नूपुर धर ने अपनी बहन होने का कर्तव्य निभाते हुए जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। जवानों ने इस उत्सव पर खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें घर से दूर रहने का कोई एहसास नहीं हुआ, क्योंकि यहां भी उन्हें उतना ही प्यार और अपनापन मिला। सभी जवानों ने अपनी बहनों को उपहार भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।