स्कूल में सिर्फ रंगाई-पुताई कर निकाले 4.81 लाख कार्रवाई की उठी मांग
किशनगंज,12जुलाई(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के एक विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मती के नाम पर चार लाख 81 हजार की राशि निकल गई है। यह आरोप विद्यालय के प्रधान शिक्षक संग वहां के बच्चे लगा रहे हैं। अभी भी जर्जर भवन में शिक्षकों को पढाई कराने व बच्चों को पढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण बरसात में छत से पानी टपकना लगातार जारी है। जिसके कारण पढ़ने आने वाले बच्चों के बैग संग किताब भी भींगने लगते हैं। बच्चों को बैठने के स्थान पर पानी टपकने से स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिख रहा है। जिसके कारण स्कूली बच्चे, शिक्षकों संग अभिभावकों में काफी आक्रोश है।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक हारून रशीद ने बताया कि मई माह में विद्यालय मरम्मतीकरण के नाम पर सिर्फ भवनों की रंगाई-पोताई कर संवेदक फरार हो गया। अब भी विद्यालय के भवनों की स्थिति काफी जर्जर है। छतों में दरारें आ चुकी हैं। इसके कारण बरसात होने के साथ छत टपकना आरंभ हो जाता है। बच्चों को बाहर के कमरे में पढ़ाना पड़ता है।
उनसे पूछा गया कि किस योजना के तहत मरम्मतीकरण का कार्य हुआ था। उन्होंने विद्यालय के उत्तरी भाग की ओर लगा बोर्ड दिखाया। बोर्ड में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कादोगांव मरम्मतीकरण कार्य चार लाख 81 हजार की राशि स्वीकृति दर्शाया गया है।उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल किशनगंज द्वारा कार्य संवेदक ओसामा रेजा नामक संवेदक को दिया गया था। लेकिन मरम्मतीकरण का कुछ भी कार्य इस विद्यालय में नही हुआ है। सिर्फ रंगाई पुताई हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।