राज्यस्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के विजेता को विधालय ने किया सम्मानित
पूर्वी चंपारण, 26 सितंबर (हि.स.)।साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय (21-22 सितंबर) 16वी राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं यूथ बालक-बालिका रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में जीवन पब्लिक स्कूल की छात्रा शालिनी कुमारी ने यूथ कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
इसके अलावा इसी विद्यालय की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव ने यूथ कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है। दोनों छात्राओं की सफलता पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में निदेशक जीवन प्रकाश, विद्यालय के उपाध्यक्ष मनोज रंजन, प्राचार्य मुकेश कुमार ने मेडल पहनाकर और मोमेंटो प्रदान करने के अलावा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। मौके पर निदेशक जीवन प्रकाश व उपाध्यक्ष मनोज रंजन ने कहा कि निरंतर अभ्यास से जीवन में सफलता मिलती है। चाहे वह पढ़ाई हो या खेल। दोनों छात्राओं ने निरंतर अभ्यास से साइक्लिंग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई है। एक छात्रा भले ही चौथे स्थान पर रहीं लेकिन अगली बार वह मेरिट लिस्ट में जगह जरूर बनाने में कामयाब होगी।
मौके पर उपस्थित जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सिल्वर मेडल जीतने वाली शालिनी साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 4-7 दिसंबर तक ओड़िसा के पुरी में आयोजित होने वाली नेशनल रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में बिहार टीम के तरफ से खेलेगी। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।