मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली


मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली


सहरसा,19 मार्च (हि.स.)।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप अन्तर्गत स्कूली छात्राओं ने आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।इस क्रम में मंगलवार को मेरा पहला वोट देश के नाम थीम पर वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त, सहरसा एवं नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह निदेशक, डीआरडीए के द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया गया।

बालिकाओं के द्वारा साईकिल रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्ग पर लोगों को जागरुक किया गया। इस रैली में लगभग 200 बच्चों ने साईकिल रैली में भाग लिया। जो वीर कुवंर सिंह चौक होते हुए रमेश झा महिला कॉलेज के सामने से होते हुए हवाई अडडा से पटेल मैदान होते समाहरणालय गेट से पुनः राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तक आयोजित हुआ।

इसी क्रम में बच्चों द्वारा पद यात्रा कर भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मतदान के महत्व को समझाकर संविधान मे निहित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के निर्वहन करने की जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं स्वीप कोषांग से अभिषेक, चन्द्रभाल शुलपानी, विजेता प्रणव, विकास, अमित एवं स्कूली छात्राएं सहित बहुत सारे मतदाता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story