मांगों को लेकर रसोईया का समाहरणालय प्रदर्शन और घेराव

WhatsApp Channel Join Now
मांगों को लेकर रसोईया का समाहरणालय प्रदर्शन और घेराव


अररिया, 01नवंबर(हि.स.)। राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले जिले भर के स्कूलों के रसोईया और उनके सहायकों ने बुधवार को समाहरणालय में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय का घेराव किया।समाहरणालय गेट के सामने रसोईया संघ ने जमकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष रंजू देवी ने की। प्रदर्शन से पहले जिले भर से रसोईया सुभाष स्टेडियम में एकत्रित हुए और वहां से नारा लगाते हुए समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

संघ के जिलाध्यक्ष रंजू देवी ने बताया कि हमारे मानदेय में बढ़ोतरी की जाए।मानदेय राशि 16 सौ से बढ़ाकर 10 हजार किया जाए।साथ ही रसोईया को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। इन्हीं सब मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि रसोईया 12 महीने का काम करते हैं लेकिन 10 महीने का वेतन दिया जाता है ।संघ के जिलाध्यक्ष ने डीएम को मांग पत्र सौप कर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर जिले भर से सैकड़ो की संख्या में रसोईया संघ के सदस्य शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story