भीषण ठंड का असर: जिले में 26 से 28 दिसंबर तक स्कूलों की कक्षाओं पर रोक, बदले गए समय

WhatsApp Channel Join Now

गोपालगंज, 26 दिसंबर (हि.स.)।जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा निर्णय लिया है। प्रभारी जिलाधिकारी निशांत कुमार विवेक ने आदेश जारी करते हुए 26 से 28 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। यह आदेश प्री-स्कूल, नर्सरी एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।

आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 बजे से पहले तथा शाम 4:30 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। इन कक्षाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही संचालित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके। हालांकि, प्री-बोर्ड, बोर्ड परीक्षा एवं उनसे संबंधित विशेष कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है, जिससे परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित न हो। जिला प्रशासन ने कि ठंड के मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का समय तत्काल पुनर्निर्धारित करें और इसकी सूचना छात्रों व अभिभावकों को समय रहते दें। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story