स्कूली बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का लिया संकल्प

स्कूली बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का लिया संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
स्कूली बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का लिया संकल्प


स्कूली बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का लिया संकल्प


स्कूली बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का लिया संकल्प


सहरसा,21मार्च (हि.स.)। जिले के कहरा कुटी स्थित एस एफ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपने-अपने घरों में एवं समाज में प्राकृतिक रंग से होली खेलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एस एफ स्कूल के डायरेक्टर सुमन कुमार ने बच्चों को बताया कि होली जैसे पर्व समारोह मे केमिकल युक्त रासायनिक रंगों से बचने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बाजारों में मिलने वाले रासायनिक युक्त रंग एवं पेंट शरीर के लिए काफी हानिकारक है।उन्होंने कहा कि प्रकृति के द्वारा सात रंगों का ईजाद किया गया है।यह सभी सात रंग मानव जीवन के ऊपर सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं, जिसके कारण वर्ष में एक दिन होली खेलकर सभी एक रंग में रंग से सराबोर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विद्यालय में गरीब मेधावी एवं निर्धन तथा माता-पिता विहीन छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है।

उन्होंने बताया कि इस स्कूल की विशेषता यह है कि सीबीएसई पैटर्न से अंग्रेजी माध्यम में प्रत्येक कक्ष में 25 छात्र की ही पढ़ाई की जाती है।वही स्कूल में लाइब्रेरी, कंप्यूटर साइंस लैब, प्ले मैदान के साथ-साथ योग्य एवं विद्वान शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में दार्जिलिंग एवं नेपाल के शिक्षकों द्वारा प्ले से आठ तक के बच्चो को अध्यापन कार्य कराया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story