एससी-एसटी कल्याण मंत्री ने वीबी जी राम जी योजना के लाभ गिनाए

WhatsApp Channel Join Now
एससी-एसटी कल्याण मंत्री ने वीबी जी राम जी योजना के लाभ गिनाए


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अब वीबी जी राम जी योजना के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है लेकिन विपक्ष केवल योजना में राम शब्द जुड़ने के कारण हंगामा कर रहा है।

मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं को पहले की तुलना में अधिक सुलभ और सरल बना दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी बाधा के सरकारी लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष का विरोध निराधार है और वे केवल राजनीति के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं में अड़ंगा डालना चाहते हैं।

मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन ने अपने छपरा दौरे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे यहाँ एससी-एसटी कल्याण मंत्रालय की प्रमंडलीय बैठक में भाग लेने आए हैं। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 अनुसूचित जाति बालक आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story