कांग्रेस नेता के यहां तीन सौ करोड़ से ज्यादा मिलना गरीबों को लूटने का सबूत

कांग्रेस नेता के यहां तीन सौ करोड़ से ज्यादा मिलना गरीबों को लूटने का सबूत
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस नेता के यहां तीन सौ करोड़ से ज्यादा मिलना गरीबों को लूटने का सबूत


पूर्णिया, 9 दिसंबर (हि. स.)। भाजपा प्रदेश नेता एवं पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने करारा प्रहार करते हुए कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है | इसके जड़ में भ्रष्टाचार है | कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का खेल सिर्फ जमीन पर ही नहीं किया बल्कि आकाश और पाताल को भी नहीं छोड़ा | झारखण्ड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के ठिकाने से तीन सौ करोड़ से अधिक रुपया कैश में आयकर विभाग के छापे में बरामद हुआ है | इस रेड में देश में कानूनी तरीके से जब्त की जानेवाली सबसे बड़ी नगदी राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है |

विधायक ने कहा एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहाँ भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, लूट खसौट और दलाली की गारंटी है । वहीं दूसरी ओर देश की जनता को न खायेंगे और न खाने दूंगा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है | जनता से जो लुटा है उसकी पाई पाई लौटानी होगी | यह मोदी की गारंटी है | कांग्रेस की मोहब्बत की दूकान से भ्रष्टाचार का जहरीला नोटों का पहाड़ मिलता है | कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है |

खेमका ने कहा घमंडिया गठबंधन के नेता भारत की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और नागरिकों के अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे है | कांग्रेस, आप, आरजेडी, टीएमसी सहित इंडी एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए है | जब ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी एजेंसी अपना काम करती है तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जाँच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते है |

विधायक ने कहा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे कांग्रेस तथा घमंडिया गठबंधन के नेता का जनता के बीच पर्दाफास हो गया है | राज्य की जनता ने सत्ता से बाहर करके इनको मजा चखाया है तथा आगामी लोकसभा में कांग्रेस सहित घमंडीया गठबंधन को देश की जनता धुल चटाने का काम करेगी |

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story