आरपीएफ ने एक महिला यात्री और बच्चे की बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ ने एक महिला यात्री और बच्चे की बचाई जान


भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन और असीम कुमार कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मालदा के समग्र पर्यवेक्षण में मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रही है।

सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए आरपीएफ पोस्ट साहिबगंज ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री और उसके बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की। प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अमित कुमार ने देखा कि एक महिला यात्री अपने बच्चे के साथ चलती हुई ट्रेन नंबर 63074 साहिबगंज – रामपुरहाट पैसेंजर में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। कोशिश के दौरान यात्री और उसका बच्चा दोनों संतुलन खो बैठे और खतरनाक स्थिति में थे। तुरंत और सूझबूझ से काम लेते हुए, कांस्टेबल अमित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला यात्री और उसके बच्चे को चलती ट्रेन से सुरक्षित उतरने में मदद की, जिससे एक संभावित अप्रिय घटना टल गई। कुछ मिनट बाद, ट्रेन रोक दी गई, जिसके बाद महिला यात्री अपने बच्चे के साथ सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ गई और अपनी यात्रा जारी रखी।

कांस्टेबल अमित कुमार द्वारा दिखाई गई त्वरित कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा ने न केवल एक असामान्य घटना को टाला बल्कि दो यात्रियों की जान भी बचाई। महिला यात्री ने समय पर और जान बचाने वाली सहायता के लिए आरपीएफ कर्मियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story