“मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
“मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम


सहरसा, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशव्यापी “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत मंगलवार को शंकर चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को कमजोर करने की केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जन आवाज़ बुलंद करना एवं ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों के हक की रक्षा करना रहा।

जिलाध्यक्ष झा ने कहा कि केन्द्र सरकार आमलोग में यह धारणा फैलाने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस पार्टी राम जी का विरोध कर रही है।सच तो यह है कि भाजपा इस आड़ में पंचायत के अधिकार को छीनना चाहती है।

एआईसीसी सदस्य केशर कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र संपोषित योजना में अब राज्यांश 40 % कर दिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिकुल असर पडे़गा। भाजपा सरकार ग्रामीण मजदूरों से काम का अधिकार छीन कर महानगरों में पलायन को मजबूर कर रही है। कांग्रेस पार्टी रोजगार गारंटी,अधिकार व न्यूनतम मजदूरी 400 रुपया करने की मांग करती है।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस नेता रामसागर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि मो. नईमउद्दीन, मजनू हैदर कैश,एनएसयुआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार,जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, मजनू हैदर कैश, सत्यनारायण चौपाल, महिला नेत्री ईला पासवान, कहरा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, रामकुमार पासवान, भरत झा,वीरेन्द्र पासवान, शोभाकांत झा,प्रवक्ता मृत्यंजय सिंह, डेविड, दिवाकांत गिरि, मंगल ,भरत झा,मो ख्वाजा, जवाहर झा, अमरजीत यादव, विशाल यादव,बैद्यनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story