सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया


बेतिया,26 जनवरी (हि.स)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना, बेतिया में हर्षोलास के साथ मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद मनाया गया।अतिथियों को एनसीसी एवं स्काउट की टुकड़ी घोष दल की अगुवाई में विद्यालय प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक एस्कॉर्ट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रध्वजारोहण विद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ. प्रवीर चक्रवर्ती ने किया।

ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान का गायन एवं भारत माता की जय,वंदे मातरम, रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे ,वीर सुभाष अमर रहे का जय घोष किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा योग व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रम को संक्षिप्त कर दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story