सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: तुषार सिंगला
किशनगंज,14 जून(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के आदेशालोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पंचायती राज द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जांच कराई जा रही है।
शुक्रवार को डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह उनकी प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह जांच कार्य नियमित रूप से कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं अभियंताओं की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। जांच दल को निर्देश दिया गया है कि पंचायतों में संचालित सभी योजनाओं की जांच कर जांच प्रतिवेदन उसी दिन प्रस्तुत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।