सरकारी अस्पतालों में प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान

सरकारी अस्पतालों में प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान
WhatsApp Channel Join Now
सरकारी अस्पतालों में प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान


सरकारी अस्पतालों में प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान


सरकारी अस्पतालों में प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान


पूर्वी चंपारण,21 मई (हि.स.)। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गईं।ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ रहें व जिले मे मातृ शिशु मृत्यु दर मे अनिवार्य रूप से कमी की जा सके।

डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक महीने के 9 एवं 21 तारीख को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमे गर्भवती महिलाएं की विशेष रूप से

ब्लड सुगर, हीमोग्लोबिन प्रतिशत, बीपी, वजन, बच्चे की धड़कन, एचआईवी, यूरिन आदि की जाँच किया गया। साथ ही महिला चिकित्सक व नर्स द्वारा आवश्यक सुझाव के साथ आयरन, कैल्शियम के साथ अन्य दवाए की निःशुल्क दी गईं हैं।

डीसीएम नंदन झा ने बताया कि चकिया,पकड़ीदयाल, मधुबन, ढाका के स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को जच्चा - बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करने के साथ प्रेगनेंसी के खतरों से बचने के लिए समय पर टीकाकरण कराने का सलाह दी गई।

पीएसआई डीसी अमित कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क सुरक्षित प्रसव कराने पर आर्थिक सहायता दी जाती है। महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए की प्रोत्साहन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story