सरकार की नीतियों के खिलाफ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने खोला मोर्चा

सरकार की नीतियों के खिलाफ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने खोला मोर्चा
WhatsApp Channel Join Now
सरकार की नीतियों के खिलाफ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने खोला मोर्चा


पश्चिम चंपारण(बगहा), 3फरवरी(हि.स.)।वाल्मीकि नगर स्थित प्रखंड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान वायट परिसर में शनिवार को वर्ष 2022- 24 सत्र के डीएलएड प्रशिक्षु नई सरकार की नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए विरोध पूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्र एंव छात्राएं उपस्थित रहें।

छात्र- छात्राओं का नेतृत्व कर रहे अमन कुमार ने बताया कि सरकार और बीपीएससी आयोग के द्वारा कैलेंडर जारी किया गया था, कि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगस्त महीने में की जाएगी और इसे मार्च माह में ही आयोजित किया जा रहा है। जिससे इस सत्र के छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। सचिव के के पाठक के द्वारा भी आश्वासन दिया गया था, किंतु सरकार बदलते ही नीतियों में बदलाव किया गया है। इस कारण सभी संस्थानों के डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि मार्च में होने वाली परीक्षा में हम सभी छात्र एंव छात्राओं को भी शामिल होने का मौका मिले। सरकार से उम्मीद है, कि हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने सरकार से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार परीक्षा ली जाए। ताकि सत्र 2022-24 के सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी,तब-तक हमारा विरोध पूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story