सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाने में मदद करेगी विधिक सेवा शिविर : जिला जज
बेतिया, 30 नवंबर (हि.स)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा 30 नवंबर को विपिन हाई स्कूल के प्रांगण में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-प्राधिकार के अध्यक्ष त्रिलोकी दुबे एवं जिला पदाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष दिनेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष त्रिलोकी दुबे ने कहा कि यह विधिक सेवा शिविर का आयोजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचने में मदद करेगी। इस कैम्प का मुख्य उदेश्य यह है कि जो लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें एक मंच प्रदान करना और बिना किसी असुविधा के सुलभता के साथ उनको लाभान्वित करना है।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपनी सहभागिता दें और उनसे संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा आम जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।
जिला पदाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष दिनेश कुमार राय ने कहा कि विधिक सेवा शिविर से आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। इसके क्रियान्वयन में व्यवधान, त्रुटियों का निराकरण कैसे हो, सही सलाह आमजनों को कैसे मिले, ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस तरह के कैम्प के आयोजन से वैसे लाभार्थियों को लाभ मिलता है जो असंजस की स्थिति में रहते हैं, योजनाओं की सही जानकारी नहीं हो पाती है। नतीजा यह होता है कि भलीभांति लाभ व्यक्तियों को नहीं मिल पाती है। इस कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है और उन्हें लाभान्वित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जिले में जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे लोगों को विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है। उनसे प्राप्त सुझाव एवं प्रतिक्रिया के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से हो सके, इसके लिए कार्य किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।