नमामि गंगे योजना के तहत सरिसवा नदी में एसटीपी लगाने को लेकर पहुंची टीम

नमामि गंगे योजना के तहत सरिसवा नदी में एसटीपी लगाने को लेकर पहुंची टीम
WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे योजना के तहत सरिसवा नदी में एसटीपी लगाने को लेकर पहुंची टीम


नमामि गंगे योजना के तहत सरिसवा नदी में एसटीपी लगाने को लेकर पहुंची टीम


पूर्वी चंपारण,21नवंबर(हि.स.)। इंडो नेपाल बार्डर रक्सौल में बहनेवाली प्रदूषित सरिसवा नदी में नमामि गंगे योजना के तहत एसटीपी लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसको लेकर एनएमसीजी साइंटिस्ट डॉक्टर रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने सरिसवा नदी पर एसटीपी प्लांट लगाने को लेकर इंडियन कस्टम के समीप नदी का मुआयना किया।

इस दौरान सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने अपने सदस्यों के साथ डॉक्टर रघुवंशी को सरिसवा नदी का इतिहास ,भूगोल एवं उसे हो रही समस्याओं से अवगत कराया।

प्रो. सिन्हा ने बताया कि मैं रक्सौल की कराहती हुई जनता की आवाज को अपने मुख से व्यक्त कर रहा हूं जो काफी दर्दनाक है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने ऐसे स्थल का चुनाव करने की अपेक्षा की जहां पर नगर के नल नालों के जल का भी शुद्धिकरण हो सके।

मौके पर उपस्थित राकेश कुशवाहा ,प्रोफेसर मनीष दुबे, सुरेश कुमार एवं श्री राम ने भी टीम को नदी के विभिन्न जगहों के बारे में बताया। टीम कल दिन में भी नगर के विभिन्न स्थानो तथा नदी का निरीक्षण कर स्थल का चुनाव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story