सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन


सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। छपरा दर्शन नगर स्थित लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह दौड़ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार के मार्गदर्शन और कार्यक्रम प्रमुख राकेश कुमार उपाध्याय की देखरेख में संपन्न हुई। विद्यालय परिसर से शुरू होकर यह दौड़ शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरी, जहाँ छात्रों और शिक्षकों ने स्वदेशी अपनाने और देशभक्ति के नारे लगाए।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी वस्तुओं के प्रति गौरव का भाव जगाना था। शहर भ्रमण के पश्चात दौड़ वापस विद्यालय प्रांगण में पहुँची जहाँ वह एक औपचारिक सभा में परिवर्तित हो गई। इसके बाद स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह और प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य संतोष कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद ने हिंदुत्व को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया था, क्योंकि विवेकानंद का मानना था कि युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण का मुख्य आधार है।

आचार्या संगीता कुमारी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज के युवाओं को भारतीय उत्पादों को अपनाने और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना साकार हो सके। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में अनुशासन और ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर सभी आचार्य, कर्मचारी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story