लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का किया निरीक्षण
अररिया 02जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का लोकशिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह एवं विद्या भारती के आशुतोष कुमार मिश्रा सहित विद्या भारती टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया, जहां विद्यालय के उपाध्यक्ष शिवनारायण दास भानू ने सभी निरीक्षकों का स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय के शैक्षणिक, विभागीय, आध्यात्मिक तथा भौतिक गतिविधियों का सघन निरीक्षण किया गया।इस दौरान टीम ने कैश बुक लेजर, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल कूद सामग्री एवं कंप्यूटर कक्ष भी बारीकी से जांच की।टीम ने वंदना, शिक्षण,अनुशासन व विभागीय क्रियाकलापों की सराहना की। टीम ने कक्षाओं में बच्चों से कई प्रश्न भी पूछे जिसका बच्चों ने सरलता से जवाब दिया।साथ ही उन्होंने अभिभावकों, छात्र-छात्राओं से वार्ता की।
मौके पर लोकशिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर का विस्तार और विकास करना लोकशिक्षा समिति एक मात्र उद्देश्य है।उन्होंने शहर के व्यवसायी व समाजसेवी राम प्रकाश प्रसाद के सहयोग व कार्यो की जमकर प्रशंसा की।वही विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल कुमार झा ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्या भारती सुधारात्मक दृष्टि से विद्यालयों में निरीक्षण कराती है।
लोकशिक्षा समिति बिहार प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, संकुल प्रमुख अनिल कुमार, श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ,नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाज सेवी राम प्रकाश प्रसाद, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, अरविंद कुमार दास , संतोष कुमार दास, रिया कुमारी, विनोद कुमार राय, बुल्टी मित्रा ,अनिल कुमार एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।