51वीं राज्य सीनियर महिला कबड्डी के लिए सारण टीम की हुई घोषित

WhatsApp Channel Join Now
51वीं राज्य सीनियर महिला कबड्डी के लिए सारण टीम की हुई घोषित


सारण, 15 जनवरी (हि.स.)। छपरा आगामी 17-18 जनवरी को बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं शेखपुरा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली 51वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम का चयन कर लिया गया है। स्थानीय खेल भवन, छपरा में आयोजित ट्रायल के बाद 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई, जिसकी कमान अमीषा कुमारी को सौंपी गई है। चयन प्रक्रिया का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस दौरान जिले भर से आईं महिला खिलाड़ियों ने अपने दमखम और तकनीकी कौशल से चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया। टीम के चयन में सीनियर खिलाड़ी दीपू सिंह, शिवशंकर सिंह, मोहित कुमार और हिमांशू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

चौदह सदस्यीय चयनित टीम में अमीषा कुमारी कप्तान, श्वेता स्वराज, नेहा कुमारी, उज्ज्वला उपाध्याय, निशु कुमारी, अनुष्का कुमारी, रजनी कुमारी, वैभवी कुमारी, खुशी कुमारी, आरती कुमारी, करिश्मा कुमारी, पूजा कुमारी, लूसी कुमारी और शिबू खातून तथा दल प्रबंधक के रूप में अंजलि कुमारी शामिल है।

सारण टीम के चयन पर जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि सारण की बेटियां शेखपुरा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story