सारण ग्रामीण एसपी ने पुलिस केंद्र में रैतिक परेड का किया निरीक्षण जवानों को दिए फिटनेस के टिप्स
सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)। छपरा मंगलवार को पुलिस केंद्र, सारण के मैदान में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की कार्यक्षमता एवं अनुशासन का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के टर्नआउट, शारीरिक फिटनेस और परेड कौशल का अवलोकन किया। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर पुलिसिंग और समाज में विश्वास बहाली के लिए पुलिस बल का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है। ग्रामीण एसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. और परेड प्रदर्शन को बारीकी से देखा।
उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण और ऊर्जा की प्रशंसा की। प्रदर्शन के दौरान पाई गई छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के लिए मौके पर ही प्रशिक्षकों और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में ग्रामीण एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कौशलयुक्त प्रशिक्षण ही पुलिस की असली ताकत है।
परेड के दौरान जवानों का उत्साह देखने लायक था, जिससे पुलिस विभाग की सक्रियता और अनुशासन की झलक साफ दिखाई दी। इस अवसर पर पुलिस केंद्र के अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

